खेल

The Great Khali : सालों बाद WWE के रिंग में फिर से उतरेंगे द ग्रेट खली, 20 रेसलर्स के साथ होगा जबरदस्त मुकाबला

The Great Khali :  वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली एक बार फिर से WWE के रिंग में उतरने जा रहे हैं, इस बार वह उत्तराखंड के हल्द्वानी में 14 सितंबर को रेसलिंग करते हुए नजर आएंगे. CWE नाइट ऑफ वॉरियर्स का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 20 रेसलर हिस्सा लेंगे, खली 8 साल बाद फिर से रिंग में उतरेंगे. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में आखिरी बार 2014 में नजर आए थे।

फिर से रेसलिंग लड़ते दिखेंगे खली
दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है कि देश का यह धाकड़ रेसलर एक बार फिर रेसलिंग रिंग में दिखाई देने जा रहा है. खबरें हैं कि खली उतराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट UKWE फाइट में हिस्सा लेंगे. यह WWE की तर्ज पर शुरू हो रहा लोकल टूर्नामेंट है, जिसका लाइव प्रसारण भी होगा।

CG Mukhyamantri Jandarshan: मुख्यमंत्री साय का जनदर्शन स्थगित, 12 सितंबर को सीएम हाउस में नहीं होगा जनदर्शन, ये है वजह

The Great Khali :  उतराखंड में हो रही है रेसलिंग लीग
हालांकि हमने खली के सोशल मीडिया मैनेजर से बात करने की कोशिश की थी. लेकिन उनका फोन बंद होने के चलते इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या 2014 में रेसलिंग छोड़ चुका यह धाकड़ खिलाड़ी फिर रिंग में उतरेगा या नहीं. लेकिन 7 फीट 1 इंच लंबे कद के इस स्टार रेसलर के रिंग में कूदने की चर्चाएं खूब हैं. हालांकि खली इन दिनों रेसलिंग अकैडमी चलाते हैं और वे देश के युवा रेसलर्स को तैयार कर रहे हैं।

14 सितंबर को होनी है फाइट
लेकिन कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा गरम है कि 14 सितंबर को वह उतराखंड के हल्द्वानी में रेसलिंग रिंग में नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 20 रेसलर भाग लेंगे. द ग्रेट खली के अलावा रेसलिंग की दुनिया की कई नामचीन हस्तियां यहां भाग लेंगी और महिला रेसलर्स भी अपनीअपनी खास कैटगरी में भाग लेंगी।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelcasibom girişCasibomholiganbet
close