कैबिनेट बैठक : शपथ ग्रहण के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक! इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा आज शपथ लेने जा रहे हैं, मीडिया सूत्रों की माने तो फिलहाल अभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण नहीं होगा. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैबिनेट बैठक की खबर मिल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे, जिसमें मोदी की गारंटी के तहत किये गए वायदों में से कुछ बड़े फैसलों में आज मुहर लग सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहली कैबिनेट बैठक में दो साल का बकाया बोनस और 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी दी जा सकती है. साथ ही 18 लाख पीएम आवास योजना को मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा दो साल का बकाया बोनस और 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री साय मुख्य सचिव को बीजेपी का घोषणा पत्र भी सौंपेंगे.