छत्तीसगढ़ खबरें

साली के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार, घटना के बाद था फरार

साली से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की थी, पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना के बाद से आरोपी फरार था।

मिली जानकारी के अनुसार थाना पत्थलगांव का है जहां रामनारायण ठाकुर ने अपने साली के साथ दुष्कर्म किया, घटना 30 अगस्त की है, 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने घर का दरवाजा बंद कर आराम कर रही थी, तभी पड़ोस के रहने वाले रामनारायण ठाकुर घर आया और पीने के लिए पानी मांगा, जिसके बाद आरोपी नाबालिग लड़की को खींचते हुए दूसरे कमरे में ले गया, जहां लड़की के साथ दुष्कर्म किया।

CG Train Cancelled List: त्योहारी सीजन पर रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ के कई ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट

घटना के बाद पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद अपने परिजनों के साथ थाना पत्थलगांव पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई, इस पूरे घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, वही घटना के बाद से आरोपी फरार था।

टीम लगातर आरोपी की तलाश कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी सीतापुर क्षेत्र में, फिर जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया, पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

वहीं पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा गिरफ्तारी टीम में शामिल अधि./कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahiscasibom girişcasibom
close