लाइफस्टाइल

KBC : कौन बनेगा करोड़पति का वो एक करोड़ का सवाल, जिसे नहीं बता पाई नरेशी

KBC :  कौन बनेगा करोड़पति में नरेशी मीणा शो की पहली कंटेस्टेंट हैं जो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची थीं, लेकिन वो एक सवाल के जवाब नहीं दे पाई जिसके कारण वो एक करोड़ रूपये जीतने से चूक गई, शो के हालिया एपिसोड में वो भी 1 करोड़ के सवाल पर अटक गईं और शो से लाखों रुपये की राशि लेकर बाहर हो गईं।

नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिसके इलाज का खर्च निकालने के लिए वो इस शो में आई थीं, लेकिन ऐसा हो न सका और उनको इतने लाख से ही संतुष्ट होना पड़ा।

HEALTH TIPS : हाई कोलेस्ट्रॉल में इन चीजों से बनाएं दूरी, नहीं तो हो सकती है कई हेल्थ प्रॉब्लम

क्‍या था वो सवाल जिसका नहीं दे पाईं जवाब
राजस्‍थान की नरेशी मीणा कौन बनेगा करोड़पति में जिस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. वह सवाल खेलों से जुडा था. सवाल ये था कि लीला रो दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं? अब इसके जवाब में कुल चार ऑप्‍शन दिए गए थे. ऑप्‍शन ए था- लॉटी डॉड, ऑप्‍शन बी था- ल्गैडिस साउथवेल, ऑप्‍शन सी था- मे सेटन और डी था- किट्टी गॉडफ्री. नरेशी काफी देर तक सोचती रहीं. दरअसल वह ऑप्शन बी और डी को लेकर कंन्फ्यूज थीं।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close