छत्तीसगढ़ खबरें
तहसीलदार सस्पेंड : कलेक्टर ने महिला तहसीलदार को किया निलंबित, ट्रैक्टर चालक की पिटाई मामले में की गई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ शासन ने पत्र जारी करते हुए मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव को निलंबित कर दिया है, निलंबन अवधि में संध्या नामदेव का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला दुर्ग छग.निर्धारित किया गया है, निलंबन अवधि में तहसीलदार संध्या नामदेव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
जानकारी के मुताबिक मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव ने सौदे नहीं देने पर एक ट्रैक्टर ड्राइवर की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को कारन बतावो नोटिस जारी किया था, जिसके बाद संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के कारण तहसीलदार संध्या नामदेव को निलंबित कर दिया गया है।