Team India New Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के नया गेंदबाजी कोच का एलान, ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान
Team India New Bowling Coach: टीम इण्डिया को नए गेंदबाजी कोच मिल गए है, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल भारतीय टीम में मुख्य गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किये गए हैं और उनका कार्यकाल 1 सितम्बर से शुरू होगा, BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने यह जानकारी दी है ।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकबज को जानकारी दी है की, टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी और मोर्केल के लिए बतौर गेंदबाज़ी कोच ये पहला टास्क होगा, पहले मोर्केल के श्रीलंका दौरे पर जाने की भी खबर थी लेकिन एक लीग में व्यस्त होने की वजह से वो उपलब्ध नहीं रहे।
बता दें कि मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में मोर्कल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट की 160 पारियों में मोर्कल ने 309 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं वनडे में उनके नाम 188 और टी20 इंटरनेशनल में 47 विकेट हैं।