छत्तीसगढ़ खबरें
शिक्षक निलंबित: ड्यूटी में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, व्याख्याता निलंबित, आदेश जारी
ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने व्याख्याता को निलंबित कर दिया है। व्याख्याता के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली थी जिसके बाद जांच की गई जांच में दोषी पाए जाने पर व्याख्याता को निलंबित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जिला रायपुर विकासखंड आरंग के गोढ़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भौतिक शास्त्र के व्याख्याता संजय खाखा के खिलाफ शिकायत मिली थी की वे स्कूल को उपस्थित नहीं रहते थे, साथ ही सही समय पर स्कूल नहीं पहुँचते थे। शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जाँच की गई जिसमें व्याख्याता संजय खाखा को दोषी पाया पाया गया।
जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा आदेश जारी करते हुए व्याख्याता संजय खाखा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।