Teacher Recruitment 2024 : शिक्षक पदों पर होगी भर्ती, यहां जाने भर्ती के बारे में सब कुछ….
Teacher Recruitment 2024: केंद्र शासित प्रदेश (दादरा एवं नागर हवेली और दमन एवं ड्यू) में शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है। ट्रेनी ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के कई पद रिक्त हैं।
Teacher Recruitment 2024।रिक्त पदों की संख्या कुल 205 है। यदि आप भी शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं तो 1 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जाती है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार पीजीटी शिक्षक के लिए वैकेंसी की संख्या 75 है। इंग्लिश मीडियम के लिए 39, गुजराती के लिए 15, हिन्दी के लिए 6, मराठी के लिए 13 और लैंग्वेज सब्जेक्ट मीडियम के लिए 2 पद रिक्त हैं। टीजीटी शिक्षक के 130 पद रिक्त हैं, जिसमें इंग्लिश मीडियम के लिए 84 पद रिक्त हैं।Teacher Recruitment 2024
टीजीटी शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और B.Ed की डिग्री 50% अंकों के साथ होना अनिवार्य होगा। B.A.Ed/B.Sc.Ed में 4 वर्ष की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। पीजीटी शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स के पास निर्धारित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है।
B.A.Ed/B.Sc.Ed डिग्री होल्डर भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। नियुक्ति के बाद पीजीटी शिक्षक को 47,600 रुपये से लेकर 1,51,000 रुपये वेतन मिलेगा। टीजीटी शिक्षक को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये सैलरी दी जाएगी।