देश - विदेश

Teacher Award: देश के इन 50 श्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, सूची में छत्तीसगढ़ की शिक्षिका का नाम भी शामिल, देखें सूची

Teacher Award: 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाली देश भर के 50 चुनिंदा शिक्षकों का नाम का एलान किया गया, इसमें से छत्तीसगढ़ की टीचर के. शारदा का भी चयन किया गया है, इन चुने गए सभी शिक्षकों को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी ।

बता दें कि शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का उद्देश्य देश के कुछ श्रेष्ठ शिक्षकों के अदिवतीय योगदान को पहचानना व सराहना है। यह पुरस्कार ऐसे होनहार तथा कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।

Teacher Award: छत्तीसगढ़ की शिक्षिका के.शारदा को 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी ।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार उद्देश्य
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अनूठे योगदान का जश्न मनाना तथा उन शिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं।
पुरस्कार में एक रजत पदक, एक प्रमाण पत्र एवं 50,000 रुपए की नकद राशि शामिल है।
इस वर्ष पुरस्कार के दायरे में स्कूली शिक्षा तथा साक्षरता विभाग द्वारा चयनित शिक्षकों के अतिरिक्त उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास मंत्रालय द्वारा चयनित शिक्षकों को भी शामिल किया गया है।

इन शिक्षकों का किया जायेगा सम्मान

Back to top button
close