खेल

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 10 टीमें लेंगी हिस्सा, देखें लिस्ट

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएई में होने वाला है. यह महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण है, जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. पिछली 3 बार से ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप टॉफी उठाता आ रहा है और इस बार भी कंगारू टीम चैंपियन बनने की प्रबल दावेदारों में से एक है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले जानते हैं कि वर्ल्ड कप कब से कब तक खेला जाएगा, इसमें कितनी टीम होंगी और भी कई सारी डिटेल्स।

कब शुरू होगा वर्ल्ड कप, कितनी टीम होंगी शामिल
महिला टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण 3-20 अक्टूबर तक चलेगा. टूर्नामेंट में कुल 10 टीम भाग ले रही होंगी और उनके बीच फाइनल समेत 23 मैच खेले जाएंगे. इन 10 टीमों को पांच-पांच के 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत की बात करें तो उसे ग्रुप ए में शामिल किया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान मौजूद हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है।

CG आकाशीय बिजली का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

कब-कब होंगे भारत के मैच
भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और उसका पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा. उसके 2 दिन बाद यानी 6 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. 9 और 13 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना क्रमशः श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से होगा. पिछली बार सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 5 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।

4 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड

6 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान

9 अक्टूबर – भारत बनाम श्रीलंका

13 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

बांग्लादेश में होने वाला था वर्ल्ड कप
आईसीसी (ICC) ने पहले बांग्लादेश को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मेजबान घोषित किया था. मगर साल 2024 में बांग्लादेश में छात्र विरोध प्रदर्शन के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे थे. हालांकि पहले ICC ने हालात सुधरने की उम्मीद में कोई फैसला नहीं सुनाया था. मगर बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद अगस्त में ICC ने यूएई को वर्ल्ड कप का नया मेजबान नियुक्त किया था।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelcasibom girişCasibomholiganbet
close