देश - विदेश

बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में कल से स्वदेशी मेला शुरू, सात दिनों तक चलेगा मेला

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कल कल यानी 15 दिसंबर से न्यायधानी बिलासपुर में स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन होने जा रहा है। सात दिवसीय स्वदेशी मेला का उद्घाटन बिलासपुर विद्यायक अमर अग्रवाल, महापौर राम शरण यादव, बेलतरा विद्यायक सुशांत शुक्ला की उपस्थिति में होगी | इस समारोह में इन अतिथियों की उपस्थिति भी रहेगी |

भारतीय विपणन विकास परिषद द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला का शहरवासी बेसब्री से इंतज़ार करते है क्योंकि यह मेला अपने आप में बेहद खास होता है। भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक यहा दिखती है। भारत के कोने-कोने से आये व्यवसायी अपनी पारंपरिक वस्तुओं प्रमुख रूप से कपड़े, फर्नीचर, क्रॉकरी, सजावटी वस्तुएं, विभिन्न प्रकार की मशीनरी, कारपेट, आदि का स्टॉल लगाते है जो राजधानीवासियों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र होता है। यहा बच्चों के लिए भी विशेष आयोजन किये जा रहे है। 7 दिवसीय मेला के दौरान मेला स्थल में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होती है।

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet giriş
close