द बाबूस न्यूज़

Suspension Revoked: 1997 बैच के IPS अफसर कुटे का निलंबन रद्द, गृह विभाग में OSD नियुक्त

Suspension Revoked. भुवनेश्वर, 15 जुलाई। ओडिशा सरकार ने सोमवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीएस कुटे का निलंबन रद्द कर दिया और उन्हें गृह विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर तैनात किया।

ये भी पढ़े : SDM Suspended : CM ने SDM को किया सस्पेंड, इस मामले में हुई कार्रवाई, आदेश जारी

एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार ने नई दिल्ली स्थित ओडिशा भवन के रेजिडेंट कमिश्नर रविकांत को भी स्थानांतरित कर गृह विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है |

अधिसूचना में कहा गया है कि 1998 बैच के आईएएस अधिकारी रविकांत ओडिशा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर पद पर नियुक्ति पाने वाले पहले व्यक्ति थे।

इसमें कहा गया है कि कुटे को 20 मई, 2024 को “चुनावों के संचालन में अनुचित हस्तक्षेप” के लिए निलंबित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Transfer News 2024 : राज्य में फिर बड़ा फेरबदल, 40 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Back to top button
close