Supriya Shrinate :महिला सुरक्षा पर बीजेपी पर जमकर बरसी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, कहा- दुराचारियों के साथ खड़ी है बीजेपी सरकार, 8 महीनों में 600 से ज्यादा रेप
Supriya Shrinate : छत्तीसगढ़ के अलग-अगल जिलों में हुए दुष्कर्म मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया की नेशनल चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है,राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश में महिला सुरक्षित नहीं है, छतीसगढ़ भी महिलाओं असुरक्षा नहीं है, छत्तीसगढ़ में पिछले 8 महीने में 600 से अधिक रेप हुए है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दुष्कर्म मामले में पर्दा डालने का काम कर रही है, सरकार जनता और महिलाओं को न्याय दिलाने के बजाय अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है, और पीड़ित महिला को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ रही है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रायपुर और भिलाई में दुष्कर्म के मामले सामने आए है, इसी तरह प्रदेश के कई शहरों में भी अपराध बढे है इसी तरह के मामले सामने आये है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से कहा कि सरकार दुराचारियों के साथ खड़ी होती है, उन्हें बचाने में जुट जाती है, इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस दुष्कर्म मामले में चुप नहीं बैठेगी, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार आवाज उठाएगी, पिछले 8 महीने में छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक दुष्कर्म हुए है, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ 3000 अपराध हुए है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश में 20-25 ऐसे जघन्य अपराध दर्ज है, जिसमें बीजेपी नेताओं के नाम शामिल है।