प्रदेश प्रभारी पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- छत्तीसगढ़ में अपराध रोकने बीजेपी सरकार फेल, यहां अफसरशाही हावी
छतीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर है, आज उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक ली, बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संगठन में जल्द ही बदलाव किया जाएगा, जो निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उनकी जगह सक्रिय लोगों को आगे लाया जाएगा।
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छतीससगढ़ में बीजेपी के सरकार बने हुए 9 महीने हो गए है, इन 9 महीनों में बीजेपी सरकार ने अपना विश्वाश खो दिया है, छत्तीसगढ़ में अपराध बढे हुए है, प्रदेश के गृहमंत्री के जिले में हत्याओं का सिलसिला चल पड़ा है।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रदेश में हिंसा की घटनाएं बढ़ने के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है, और इस सरकार का संचालन दिल्ली से होता है, इस सरकार के पास कोई ताकत नहीं है, पूरे प्रदेश में अफसरशाही हावी है।
,
प्रदेश प्रभारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ नेता पूरे प्रदेश में ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर दौरा करेंगे, इस दौरान सभी नेता नेतागण कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि संगठन में जो खाली पद हैं उनको जल्द ही भर लिया जाएगा, जल्द ही संगठन में बदलाव किया जायेगा।