छत्तीसगढ़ खबरें

SSP ने महिला इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड, 11 पुलिसकर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड दिया, 1 का इंक्रीमेंट रोका

रायपुर SSP डॉ संतोष कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के बीच बेहतर काम का इनाम और गलत कामों पर दंड का अनूठा प्रावधान शुरू किया है। इसके तहत रायपुर SSP की तरफ से हर माह बेहतर कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा जाता है। इस कड़ी में जुलाई माह में पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए 11 पुलिसकर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ चुनाव गया है।

उप निरी.शशि पैकरा थाना टिकरापारा रायपुर के द्वारा पुरानी बस्ती अनुभाग के थानों में महिला संबंधी शिकायतों/घटित अपराध में त्वरित जांच/विवेचना कार्यवाही करने के प्रशंसनीय कार्य हेतु, आर.क्र.1738 सुनील कुमार एवं आर.क्र.1358 शशि ध्रुव यातायात के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं व्हीआईपी ड्यूटी के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने में उत्कृष्ट कार्य हेतु, आर.क्र.2713 विजय चतुर्वेदानी थाना राखी के द्वारा क्षेत्र में हुई लूट, चोरी, नकबजनी, मारपीट के कुल 12 अपराध व 03 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपी को निगरानी सूची में लाये जाने में सराहनीय कार्य हेतु, प्रआर.क्र.1684 सचिन पाण्डेय एवं आर.क्र.333 सबरूद्दीन खान थाना खम्हारडीह के द्वारा दो-पहिया वाहन चोरी के 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने व 22 नग दो-पहिया वाहन बरामदगी मे उत्कृष्ट कार्य हेतु, सउनि मंगेश्वर सिंह एसीसीयू के द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत मिले अज्ञात शव की शिनाख्त कर पूरे घटना में शामिल मृतक की पत्नि एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु, प्रआर.क्र.62 अनुप मिश्रा एसीसीयू के द्वारा तेलीबांधा गोलीकाण्ड के प्रकरण में तत्काल साक्ष्यों का संग्रहण कर आरोपियों की पहचान व गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु, आर.क्र.2622 टेक सिंह मोहले एसीसीयू के द्वारा फेसबुक, इंस्टग्राम सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफामों में प्राप्त अपराध/शिकायतों का त्वरित निराकरण में महत्वपूर्ण योगदान हेतु, आर.क्र.2121 ओंकार सिन्हा एसीसीयू के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित टीप लाईन के प्रकरणों में प्राप्त शिकायतों का निकाल कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही में अहम् भूमिका निभाने हेतु, सउनि मीना यादव रक्षा टीम के द्वारा स्कूल-कॉलेज व भीड़भाड़ वाली जगहों में अनावश्यक उपस्थित असामाजित तत्वों पर कार्यवाही करने व नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम करने के प्रशंसनीय कार्य हेतु एवं आर.क्र.2005 नंदलाल दीवान कार्यालय सीएसपी नवा रायपुर के द्वारा सौपे गये कार्यालयीन कार्यो को अनुशासति होकर बेहद कुशलतापूर्व, समययावधि में करने के उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रषस्ति पत्र दिया जाकर पुरस्कृत किया गया।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close