नॉलेज

SSC CGL Recruitment 2024: बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन, ये है अंतिम तिथि..

SSC CGL Recruitment 2024: एसएससी कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और बी के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. जो भी कैंडिडेट सीजीएल जॉब के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वो इस आधिकारिक वेबसाईट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आखिरी तिथि 24 जुलाई 2024 रखी गई है. SSC CGL भर्ती में करीब 17,000 से भी ज्यादा खाली पद भरे जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरु हो चुकी है जो 24 जुलाई तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी ssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

SSC CGL Recruitment 2024: बता दें एसएससी सीजीएल दो स्तरों मे आयोजित किया जाएगा. पहला टियर सितंबर अक्टूबर में आयोजित होगी. परीक्षा में शार्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट का सेलेक्शन भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, संगठनों, विभागों संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों, न्यायाधिकरणों में ग्रुप बी व सी पदों पर नियुक्त किया जाना है. ग्रेजुएशन के फाईनल इयर में जो भी छात्र हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 32 व न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए.उम्मीदवारों को किसी भी विषय पर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन के दौरान 100 रुपए जमा करने होंगे. वहीं महिला उम्मीदवार औऱ अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तिव आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिक से संबंधित उम्मीदवार के शुल्क में छूट दी जाएगी. बता दें कि फी का भूगतान BHIM UPI, मास्टरकार्ड,नेट बैंकिंग या वीज़ा,मेस्ट्रो या रुपे डेबिट कार्ड का प्रयोग करके कर सकते हैं.

Back to top button
close