देश - विदेश

Smriti Irani In Raipur : स्मृति ईरानी कल आएंगी रायपुर, इस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी कल यानि शुक्रवार 14 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर आएंगी ।  स्मृति ईरानी राजधानी में शिल्प गुरु राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होंगी । जिसके बाद वे दोपहर को ही दिल्ली लौट जाएँगी।

जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे रायपुर के माना विमानतल में पहुंचेगी । इसके बाद वे वहाँ से सीधे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के लिए रवाना होंगी । आडिटोरियम में प्रातः 11 बजे से शिल्प गुरु राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2016 के कार्यक्रम में शामिल होंगी और विजेता शिल्पकारों को पुरस्कार प्रदान करेंगी ।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात स्मृति इरानी दोपहर 1.20 बजे वहाँ से माना विमानतल के लिए रवाना होंगी । स्मृति इरानी माना विमानतल में लगभग एक घंटे रहेंगी इसके बाद वह दोपहर 2.50 की फ्लाइट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी ।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close