देश - विदेश

Breaking : SIT दफ्तर से निकले डॉ पुनीत गुप्ता, नहीं दिया वॉइस सैंपल, कहा – हमने SIT गठन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है….वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं होता

अंतागढ़ टेपकांड मामले में डॉ पुनीत गुप्ता ने एसआईटी को वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया है, डॉ पुनीत ने कहा कि जब इस मामले में एसआईटी गठन को चुनौती दी गई है, तो इस मामले में वॉइस सैंपल देने का सवाल ही होता | डॉ पुनीत गुप्ता अपने पिता डॉ जीबी गुप्ता और वकील के साथ एसआईटी दफ्तर पहुंचे हुए थे |

मिली जानकारी के अनुसार अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी ने करीब एक घंटा तक डॉ पुनीत गुप्ता से पूछताछ की, इस दौरान डॉ गुप्ता ने एसआईटी को मामला कोर्ट में होने के कारण वॉइस सैंपल देने के लिए मना कर दिया | डॉ गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआईटी गठन को हमने हाईकोर्ट में चुनौती दी है, तो इस मामले में वॉइस सैंपल देने का सवाल ही होता |

पुनीत गुप्ता एस आई टी दफ्तर से निकले, पुनीत गुप्ता ने नहीं दिया वॉइस सैंपल, हाई कोर्ट में मामला होने के चलते कुछ भी बोलने से किया इनकार ।उनके वकील दिवाकर सिन्हा ने कहा, हमने एस आई टी गठन को ही हाई कोर्ट में किया है चैलेंज, ऐसे में वॉइस सैंपल देने का सवाल ही नहीं होता ।

बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में वॉइस सैंपल के लिए एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व विधायक मंतूराम पवार को नोटिस भेजा था, वही इस मामले में मंतूराम पवार और अमित जोगी ने एसआईटी को वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया है | अमित जोगी और मंतूराम का कहना है कि एसआईटी जब तक उन्हें कोर्ट का भेजा हुआ आदेश कॉपी दिखाएगा तब ही वे अपना वॉइस सैंपल देंगे |

बता दें कि 2015 में एक राष्ट्रीय अखबार में अंतागढ़ चुनाव में हुई खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप का बातचीत का कुछ कुछ अंश प्रकशित किया था, जिसमें पूर्व सीएम अजित जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का बातचीत के अंश होने का दावा किया गया था। टेप में कथित तौर पर मंगतूराम को चुनाव में बिठाने के लिए 7 करोड़ के लेनदेन की बात थी। टेप सामने आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने जांच की मांग कि थी पर उस समय इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close