छत्तीसगढ़ खबरें

SI/सूबेदार/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा : छत्तीसगढ़ में 284 में से 58 ने किया फिजिकल टेस्ट पास, इस दिन होगा साक्षात्कार

छत्तीसगढ़ व्यासयिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर भर्ती हेतु मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) हेतु पात्र 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उम्मीदवारों की सूची पुलिस मुख्यालय के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 11-06-2024 को प्रदर्शित की गयी है।

बता दें कि पुलिस विभाग में सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021 के अंतर्गत उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका क्रमांक-डब्ल्यूपीएस-4378/2023 में दिनांक 20-05-24 को पारित आदेश अनुसार मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) हेतु पात्र 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों का चयन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा किया गया था। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा प्रदाय की गयी 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों की सूची पुलिस मुख्यालय के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 11-06-2024 को प्रदर्शित की गयी है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पात्र पाये गये 370 उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09-07-2024 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, परशुराम चौक, कोटा-रायपुर में प्रातः 07:00 से निर्धारित किया गया तथा वर्षा ऋतु/अपरिहार्य कारणों को देखते हुए दिनांक 10-07-24 को रिजर्व दिवस के रूप मे रखा गया। परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संपादित करायी गयी।

छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2021 के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 1500 मीटर दौड़ का आयोजन पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अनुसार किया गया, जिसके प्रत्येक इवेंट में 60 अंक निर्धारित हैं। इस प्रकार कुल-300 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें भर्ती नियम के अनुसार कुल प्राप्तांकों के 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिये पात्र किया गया। सभी इवेंट में अभ्यर्थियों को उनके व्दारा प्राप्त अंकों की जानकारी एवं कुल प्राप्तांक के आधार पर साक्षात्कार के लिये पात्र/अपात्र होने की जानकारी ग्राउण्ड पर ही दे दी गयी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 284 उम्मीदवार उपस्थित हुये। इन अभ्यर्थियों में से कुल 58 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये एवं 226 अभ्यर्थी अपात्र पाये गये। शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर, साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर प्रदर्शित की गयी है। साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 15.07.2024 से रायपुर में आयोजित किया जायेगा, साक्षात्कार के लिये प्रवेश-पत्र दिनांक 13.07.2024 के उपरांत पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे। साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु दिनांक/समय/स्थान एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रवेश-पत्र पर अंकित किये जायेंगे।

उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिये की जाने वाली चयन उपरांत नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एसएलपी (सी) क्रमांक-19668/2022 के अंतिम आदेश/निर्णय के अध्यधीन होगी।

Back to top button
casibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibomcasibom 780JOJOBETjojobetgirişi jojobetjojobet giriş
close