Silent Heart Attack: जानें क्या होता है साइलेंट अटैक, क्यों हो रही लोगों की मौत, ये लक्षण दिखते ही तुरंत मिले डॉक्टर से
साइलेंट हार्ट अटैक से पिछलों कुछ सालों में कई लोगों की मौत हो गई है, इसके लक्षण सामान्य होती है, जिससे लोगों को समझ नहीं आता और उनकी मौत हो जाती है, साइलेंट हार्ट अटैक में व्यक्ति को कार्डिएक अरेस्ट होने पर सीने में दर्द महसूस नहीं होता है, जिसके कारण लोगों को पता नहीं चल पाता है, और इससे लोगों की मौत हो जाती है।
साइलेंट हार्ट अटैक को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होता है, एक्सपर्ट्स के अनुसार कई बार ब्रेन तक दर्द महसूस कराने वाली नस या स्पाइनल कॉर्ड में समस्या या साइकोलॉजिकल कारणों से इंसान दर्द की पहचान नहीं कर पाता है।
साइलेंट हार्ट अटैक के संकेत
सांस लेने में तकलीफ
बेचैनी
फ्लू जैसे लक्षण
बहुत ज्यादा थकान होना
सीने में जलन
अपच, बदहजमी
सीने या अपर बैक में दर्द
जबड़े, बांह या पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द
कब मिलें डॉक्टर से
डॉक्टर से नियमित चेकअप कराना बहुत जरुरी होता है, अगर आपको ऊपर दिए गए लक्षणों में महसूस करते है तो तुरंत डॉक्टर से मिले, इस मामले में थोड़ा भी लापरवाही बरतने पर जान जा सकती है।