छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत : रायपुर में 9 जुलाई से दो दिन मैराथन बैठकें, बदले जाएंगे कई प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष, PCC चीफ दीपक बैज का बयान आया सामने

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं | प्रदेश के कई जिलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी बदलने की तैयारी चल रही है, इसे लेकर पार्टी स्तर में विचार-विमर्श भी शुरू कर दिया गया है | PCC चीफ दीपक बैज ने मीडिया से कहा कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट चर्चा चल रही है, जल्द ही कई बदलाव प्रदेश कांग्रेस कमेटी में देखने को मिलेंगे। जो पद खाली हैं, उनमें भी मेहनती लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इसे लेकर आगामी दिनों पार्टी कार्यालय में बैठक होने वाली है |
पीसीसी अध्यक्ष श्री बैज ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दो दिनों के बाद मैराथन बैठकें होंगी। यह बैठक 9 और 10 जुलाई को राजीव भवन में होगी। 9 जुलाई को वरिष्ठ नेताओं और जिला अध्यक्षों की होगी बैठक होने वाली है। वहीं 10 जुलाई को रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर मीटिंग होगी। इस दौरान रायपुर के सभी प्रमुख नेता बैठक मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें 2018 में 69 सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बनाने वाली कांग्रेस 2023 में 35 सीट पर सिमटकर रह गई है, इस चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए, इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश में कांग्रेस की परफॉरमेंस कमजोर रही, पिछले चुनावों में लगातार पार्टी को मिले हार की समीक्षा पार्टी कर रही है, इसे लेक राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार रिव्यु ला रहे है, कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता श्री मोहली छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे, पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा भी किये | इन सबके बीच में अब पार्टी में बड़ी सर्जरी की तैयारी चल रही है |