छत्तीसगढ़ खबरें

Shikshak Samman: प्रदेश के इन शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक सम्मान, DPI ने जारी किया आदेश

Shikshak Samman: प्रदेश के शिक्षकों का सम्मान 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर की जाएगी, हालंकि जिन शिक्षकों का सम्मान होना उनके नाम की सूची पिछले साल ही 5 सितंबर को ऐलान किया जा चुका है। अब राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई है।

राज्य स्तरीय स्मृति पुरस्कार के लिए जिन शिक्षकों का चयन किया गया है, उनमें रश्मि सिंह धुर्वे व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल पाली तखतपुर बिलासपुर को डॉक्टर पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Shikshak Samman: वहीं धरमलाल लहरे व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठारी करतला कोरबा को गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस तरह राजश्री पांडे शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंगापुर कबीरधाम को मुकुटधर पांडे स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि सरिता साहू उच्च वर्ग शिक्षक को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुर्ग को डॉक्टर बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

CG IPS Transfer : प्रदेश के चार आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

बता दें कि 4 सितंबर को पहले राजभवन में पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों का रिहर्सल होगा, जबकि 5 सितंबर को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close