देश - विदेश

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : 2 महिला गिरफ्तार, पुलिस ने किया 4 महिलाओं का रेस्क्यू

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट के संचालन में लिप्त दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यहां से चार महिलाओं का रेस्क्यू भी किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विरार के एक घर में अनैतिक देहव्यापार चल रहा है. इस सूचना के बाद मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने एक टीम का गठन किया. एएचटीसी की निरीक्षक सौरभी पवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई, जिसे छापा मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पुलिस टीम ने चिह्नित घर पर छापा मारकर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इन दोनों महिलाओं की देखरेख में ही जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इनकी पहचान निर्मला राजपूत (55) और उषा कलम्बे (42) के रूप में हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने चार महिलाओं को आजाद कराया है, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस जांच जारी है।

बताते चलें कि कुछ साल पहले भी पालघर जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. यहां की स्थानीय अपराध शाखा, पुलिस और वसई की ग्रामीण पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर चार लड़कियों समेत 10 महिलाओं को छुड़ाया था. एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. चार पुरुष आरोपी इस रैकेट में दलाली का काम करते थे।

Back to top button
close