महिला डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजा : बेटी के किडनैपिंग की धमकी, जालसाजों ने डॉक्टर से ठगे 60 लाख
साइबर अपराध दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, साइबर अपराधियों ने एक महिला डॉक्टर को पोर्न वीडियो शेयर करने के केस में डॉक्टर के खाते से 60 लाख रुपए उड़ा लिए, इसके साथ ही जालसाजों ने वारंट जारी होने की बात कहकर महिला चिकित्सक को करीब 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। पीड़िता ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय डॉक्टर पूजा गोयल एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, बीते 13 जुलाई को डॉ पूजा को 7827036104 मोबाइल नंबर से एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि वे TRAI से बात कर हैं और डॉ पूजा को उन लोगों ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन, मुंबई से जोड़ दिया. इसके बाद डॉ पूजा से कहा कि उनके खिलाफ पोर्न वीडियो शेयर करने को लेकर एफआईआर दर्ज है और गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका नाम नरेश गोयल नाम के शख्स के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी उन्हें जोड़ा गया है. अपराधियों ने डॉ पूजा के परिवार की जान को भी खतरा बताया और उनकी बेटी के अपहरण की बात कहकर डराया भी ।
साइबर बदमाशों ने महिला डॉक्टर से 60 लाख लूटे
डॉ पूजा गोयल की शिकायत के मुताबिक साइबर ठगों ने लगातार वीडियो व्हाट्सएप कॉल पर रहने के लिए मजबूर किया. इस मामले पर एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि एक महिला को एक कॉल आया था. आरोपी ने खुद को TRAI से बताया और तिलक नगर मुंबई थाने में कॉल ट्रांसफर करने की बात कही. महिला को पोर्न वीडियो सर्कुलेशन और मनी लांड्रिंग की भी बात कही गई, जिसके बाद उनके खाते से रुपये ट्रांसफर करवाए गए. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
आरोपियों ने डॉ पूजा से कहा कि अगर वो इन सब से बाहर आना चाहती हैं तो अपना सारा पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दें. डर कर उन्होंने 59 लाख 54 हजार रुपये साइबर ठगों को ट्रांसफर कर दिए. डॉ पूजा के एसबीआई खाते से 2 दिनों में यानी 15 जुलाई और 16 जुलाई के बीच पूरे पैसे ट्रांसफर किए गए।
बेटी का अपहरण करने की दी धमकी
जालसाज यही नहीं रुके उन्होंने डॉक्टर पूजा की बेटी का अपहरण करने और जीवन बर्बाद करने की धमकी दी। जालसाजों ने डॉक्टर पूजा को स्काइप कॉल के जरिये दो दिन तक डराया। और उसे किसी से संपर्क करने तक की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद डॉक्टर पूजा को अपनी जिंदगी भर की कमाई उन जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में 15 जुलाई को ट्रांसफर करने पड़े। डॉक्टर पूजा ने डर से 15 जुलाई को 49 लाख 54 हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पूजा ने अगले दिन भी 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए।