छत्तीसगढ़ खबरें

SECLअधिकारी गिरफ्तार: ACB ने रिश्वत लेते इंजीनियरिंग असिस्टेंट और कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, ठेकेदार की शिकायत पर की गई कार्रवाई

छतीसगढ़ में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. रिश्वत के मामले में SECL के इंजीनियरिंग असिस्टेंट और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है.इंजीनियरिंग असिस्टेंट के खिलाफ ठेकेदार ने ACB से शिकायत किया था. जिसके बाद ACB की टीम ने ट्रेप कर रिश्वतखोर इंजीनियरिंग असिस्टेंट को गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ आमाखेरवा रोड निवासी अंकित मिश्रा SECL में ठेकेदारी का काम करता है. अंकित मिश्रा ने ACB कार्यालय अंबिकापुर में शिकायत दर्ज किया था की उसे SECL चिरिमिरी में एमसीबी द्वारा जारी निर्माण कार्य के लिया टेंडर मिला था. दो महीने के बाद भी वर्क आर्डर जारी नहीं होने के बाद भी आर्डर जारी नहीं किया था। SECL जीएम कार्यालय इंजीनियरिंग असिस्टेंट संजय कुमार सिंह ने वर्क आर्डर जारी करने की एवज में 11000 रूपये रिश्वत की मांग की।

ठेकेदार अंकित मिश्रा रिश्वत नहीं देना चाहता था. बल्कि वे संजय कुमार सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार करवाना चाहता था, अंकित मिश्रा ने इस पूरे मामले की शिकायत ACB से की. जिसके बाद ACB की टीम ने ट्रेप कर संजय कुमार सिंह को ठेकेदार से 7,000 रूपये एवं उसके सहयोगी व्ही. श्रीनिवास को 4,000 रू० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

 

CG Pre-board Exam: 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें शेड्यूल

 

 

Back to top button
close