शिक्षिका से दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर शिक्षिका के साथ दुष्कर्म, कबाड़ व्यापारी गिरफ्तार
कोरबा। शादीशुदा शिक्षिका से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले कबाड़ व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि कबाड़ व्यापारी रायपुर निवासी राजीव बंसल शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. शिक्षिका द्वारा जब शादी की बात कई गई तो राजीव बंसल मुकर गए।
कोरबा जिले के मानिकपुर पुलिस थाना में एक शादीशुदा महिला ने रायपुर निवासी राजीव बंसल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की है. महिला शादीशुदा है उसके पति ने उसे छोड़ दिया है.जिसके बाद वे अपनी मायके में अपने परिवार के साथ रहती थी इसी दौरान उनकी सहेली के माध्यम से राजीव बंसल से पहचान हुआ. महिला ने बताया कि राजीव बंसल एक दिन उनकी सहेली के साथ उनके घर पर आये हुए थे इसी दौरान राजीव बंसल से पहचान हुआ था. राजीव बंसल से उनका मोबाइल नंबर मांगा था। जिसके बाद दोनों की बीच बातचीत शुरू हो गई.और दोनों एक दूसरे से मिलने लगे।
राजीव बंसल ने महिला को बताया था कि उसके पत्नी उसको छोड़ चुकी है. जिसके बाद शादी की बात कहकर वे महिला से मिलने कई बार कोरबा आता था. जहां महिला के साथ शारीरिक संबंध बनता था. महिला ने जब रायपुर निवासी राजीव बंसल को शादी को लेकर बात कही तो वे मुकर गए, जिसके बाद महिला ने शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस में की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने राजीव बंसल की तलाश करना शुरू कर दिया। पुलिस को राजीव बंसल के कटघोरा आने की सूचना मिला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा दिया है।