न्यूज़सीजी खास
Trending

#runwithchhattisgarh : छत्तीसगढ़ में पहली बार 13 दिसंबर को वर्चुअल मैराथन, दौड़ते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर करना होगा अपलोड, अब तक 35 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

नवा छत्तीसगढ़ के 2 साल पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है आयोजन, 10 दिसंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नवा छत्तीसगढ़ के दो साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में पहली बार 13 दिसंबर को वर्चुअल मैराथन होगी। इसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। कोरोना संक्रमण के कारण मैराथन के कोई भी प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे और न ही समूह में दौड़ेंगे । फिलहाल मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, अब तक लगभग 35000 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है |

Advertisement

छत्तीसगढ़ युवा एवं खेल कल्याण विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा 13 दिसम्बर 2020 को सुबह 6 से 11 बजे तक वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी http://samvad.cg.nic.in/virtualMarathon/hi_Registration.aspx लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराकर फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए अपने फोटो/वीडियो ट्विटर/फेसबुक पर #runwithchhattisgarh के साथ अपलोड कर सकते हैं। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को डिजीटल सर्टिफिकेट और प्रथम 300-500 प्रतिभागियों को टी-शर्ट वितरण किया जाएगा।

वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर/पार्क/मैदान/रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ते हुए अपनी कुल सेकंड का फोटो,वीडियो हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। 13 दिसम्बर को प्रातः 06:00 बजे से 11:00 बजे तक फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित है। प्रत्येक जिला से पहले 300-500 पंजीकृत प्रतिभागियों को टी-शर्ट दी जाएगी।

दुखद खबर : नहीं रहे छत्तीसगढ़ के मशहूर जनकवि व साहित्यकार लक्ष्मण मस्तूरिया, बिलासपुर के मस्तूरी में हुआ था जन्म
READ
Advertisement
Back to top button