Rules Change:1 दिसंबर से LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक होने जा रहा है ये 4 बदलाव, सीधा असर पड़ेगा आपके जेब
Rules Change: कुछ ही दिनों में इस साल का आखरी महीना दिंसबर आने वाली है. साल के लास्ट महीने होने के कारण दिसंबर में कई बदलाव देखने को मिलेगा जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ेगा, 1 दिसंबर से कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है जिनमें प्रमुख रूप से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम से लेकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड और बैंक से जुड़े कई चीजें शामिल है।
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम
ऑयल एंड गैस वितरण कंपनियां हर महीने के पहले तारीख को गैस की दामों में कुछ न कुछ बदलाव करती है. ऐसे में बताया जा रहा है कि कंपनी गैस के दामों में संशोधन कर सकती है. बता दें कि पिछले महीने अक्टूबर में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 19 किलोग्राम वाले में 48 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी. तो ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि दिसंबर घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कुछ बदलाव किया जा सकता है।
Rules Change: SBI क्रेडिट कार्ड
दिसंबर से स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रही है. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं देंगे। इसलिए अआप्को सोच समझ कर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है।
बैंक हॉलिडे
31 दिनों वाले दिसंबर के महीने में 17 दिनों तक की छुट्टी रहेगी, rbi द्वारा जारी की गई हॉलिडे लिस्ट में दिसंबर में 17 दिनों की छुट्टी है. यह छुट्टी अलग अलग राज्यों की पर्व और आयोजन के आधार पर दी गई है. बैंक से जुड़े काम को जल्द ही पूरा कर लीजिएगा।
OTP के नियमों में बदलाव
दूरसंचार नियामक ट्राई कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम की समय सीमा 1 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी है. स्कैम और फिशिंग जैसे मामलों पर रोक लगाने के लिए बढ़ा दिया है।