RRB JE Recruitment 2024: रेलवे में निकली 7951 पदों पर बम्फर भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन
रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, इंडियन रेलवे ने 7951 पदों पर भर्ती निकाली है, इच्छुक कैंडिडेट्स आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर 30 जुलाई 2024 से 29 अगस्त तक फॉर्म आवेदन जमा कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7951 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 7934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटीरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के हैं. बाकी के 17 पद केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के हैं. ये पद केवल आरआबी गोरखपुर के लिए हैं।
जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन कल यानी 30 जुलाई से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 है. इस समय सीमा के भीतर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. कैंडिडेट्स अपने आवेदन में समय रहते करेक्शन भी कर सकते हैं. इसके लिए तारीख तय हुई है 30 अगस्त से 8 सितंबर 2024 के बीच की ।
नोट कर लें काम की वेबसाइट
आवेदन करने या इन पदों का डिटेल जानने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – rrbcdg.gov.in. इसके अलावा एग्जाम हेल्पडेस्क नंबर है – 0172 – 2730093 ।
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे जूनियर इंजीनियर पद और डिपो मैटीरियल सुपरिटेंडेंट पद के लिए संबंधित डिसिप्लन में बीई या बीटेक किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं ।
एज लिमिट 18 से 33 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. डिटेल वेबसाइट से देख सकते हैं ।
आवेदन शुल्क कितना है
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, माइनॉरिटीज के लिए शुल्क 250 रुपये है. एक्स-सर्विसमैन, पीएच, महिला और ट्रांसजेंडर के लिए शुल्क 250 रुपये है ।
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन चार चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले चरण यानी सीबीटी I और सीबीटी II में लिखित परीक्षा होगी. पहला चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा. सेकेंड स्टेज पास करने पर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा जो स्टेज III कहलाएगा और चौथे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा ।
Gram Panchayat Sachiv Bharti 2024 : 25 हजार से अधिक पदों पर पंचायत सचिव भर्ती, देखे पूरा डिटेल्स
सैलरी कितनी मिलेगी
सैलरी भी पद के अनुसार है. जैसे जेई, डिपो मैटीरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मैटलर्जिकल असिस्टेंट लेवल 6 पद के लिए सैलरी 35,400 रुपये है. केमिकल सुपरवाइजर, रिसर्च और मेटालर्जिकल सुपरवाइजर पद की सैलरी 44,900 रुपये है ।