द बाबूस न्यूज़
Trending

रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला को फिर मिला एक्सटेंशन, राज्य सरकार ने साल भर के लिए बढ़ाई संविदा अवधि….पढ़िए आदेश

रिटायर्ड आईएएस डॉ आलोक शुक्ला(ALOK SHUKLA) को राज्य सरकार ने एक बार फिर से संविदा नियुक्ति दे दी है । आलोक शुक्ला की संविदा नियुक्ति 31 मई को समाप्त हो गई थी, लेकिन उन्हें राज्य सरकार फिर से1 साल के लिए संविदा नियुक्ति दे दी है। इस बाबत सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि सामान्य प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि 30.06.2020 द्वारा छत्तीसगढ़ शक्ति सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 को, उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 03 वर्ष के लिए प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग के रिक्त पद पर पदस्थ किया गया है। डॉ. शुक्ला की उक्त संविदा नियुक्ति की अवधि दिनांक 31.05.2023 को समाप्त हो गयी थी।

राज्य शासन, एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के नियम-11(2) के तहत डॉ. शुक्ला की उक्त संविदा नियुक्ति को दिनांक 01.062023 से एक वर्ष के लिए नवीनीकरण करता है तथा उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य विभाग (अति.प्र. कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल तथा ग्रामीण औद्योगिक पार्क, सी-मार्ट एवं गोधन न्याय मिशन का समन्वयक) के पद पर पदस्थ करता है।

Back to top button
casibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbet
close