द बाबूस न्यूज़

बर्खास्तगी से पहले इस्तीफा! IAS विवेक ढांड ने भनक लगते ही दिया इस्‍तीफा, बर्खास्तगी की फाइल बढ़ चुकी थी आगे…पूवतर्वी कांग्रेस सरकार ने बनाया था नवाचार आयोग का अध्‍यक्ष

छत्तीसगढ़ नवाचार आयोग से विवेक ढांड ने आज इस्तीफा दे दिया है. व्यक्तिगत वजह बताते हुए ढांड ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को अपना इस्तीफा भेजा है, सूत्रों के अनुसार विष्‍णुदेव साय सरकार उन्‍हें बर्खास्‍त करने की तैयारी में थी, उनकी बर्खास्तगी की फाइल भी आगे बढ़ चुकी थी, शाम तक शाम तक आर्डर भी निकल जाता। इसकी भनक लगते ही ढांड ने आज अपने पद से त्‍याग पत्र दे दिया। पूर्व मुख्‍य सचिव ढांड ने मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन को आज अपना इस्‍तीफा भेजा है | जिसमें उन्‍होंने व्‍यक्गित कारणों से पद छोड़ने की बात कही है |

यह भी पढ़ें : ट्रांसफर ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिला पंचायत CEO, ज्वाइंट और डिप्टी कलेक्टर…देखिये पूरी लिस्ट

बता दें कि 1981 बैच के आईएएस ढांड को राज्य सरकार ने 3 फरवरी 2023 को ‘छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग‘ का अध्यक्ष नियुक्त किया था। इससे पहले रमन सिंह के सरकार में जनवरी 2018 में उन्‍हें नवगठित रियल एस्टेट नियामक आयोग (रेरा) का अध्यक्ष बना दिया। 2023 में रेरा में ढांड का कार्यकाल खत्‍म हुआ तब प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार थी। ऐसे में सरकार ने फरवरी 2023 में उन्‍हें नवगठित नवाचार आयोग का अध्‍यक्ष बना दिया।

यह भी पढ़ें : Mahatari Vandana Yojana : इस दिन लागू होगी महतारी वंदन योजना! महिलाओं को सालाना मिलेगा 12-12 हजार…क्राइटेरिया किया जा रहा तैयार, CM साय बोले….

सूत्रों के अनुसार विष्‍णुदेव साय सरकार पिछले दिनों जब अलग-अलग आयोगों का रिव्यू किया, तो पाया कि नवाचार आयोग के गठन के बाद से अब तक की उपलब्धि शून्य रही है। नवाचार आयोग और इस आयोग के अध्‍यक्ष के रुप में ढांड के कामकाज से संतुष्‍ट नहीं है। ऐसे में सरकार ढांड को बर्खास्‍त करने की तैयारी में थी। आज शाम को ही ढांड की बर्खास्‍तगी का आदेश जारी होने वाला था। इस बीच पूर्व नौकरशाह ढांड को सरकार की इस कार्यवाही की भनक लग गई, सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही नवाचार आयोग के गठन और कामकाज पर सवाल उठने लगे। इसी कारण उन्‍होंने पद से त्‍याग पत्र दे दिया |

यह भी पढ़ें : IAS पोस्टिंग ब्रेकिंग : IAS पोस्टिंग आदेश में बदलाव, इन IAS अफसरों के प्रभार में सरकार ने किया बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

 

 

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close