Reliance AGM: अंबानी का बड़ा एलान, दिवाली पर लांच होगा Jio AI Cloud, यूजर्स को मुफ्त मिलेगा 100 GB स्टोरेज
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो एआई क्लाउड ऑफर लॉन्च करने का एलान किया है जिसमें हर जियो यूजर को 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज बिलकुल मुफ्त में दी जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के 47वीं एजीएम बैठक में मुकेश अंबानी ने ये एलान किया है. मुकेश अंबानी ने कहा, जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर ( Jio AI-Cloud Welcome offer) को इसी वर्ष दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा।
मुकेश अंबानी ने कहा, मुझे जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. जियो यूजर्स को 100 जीबी फ्पी क्लाउड स्टोरेज मिलेगा जिसमें वे अपने फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट्स और दूसरे डिजिटल कंटेंट और डेटा को स्टोर कर सकेंगे. उन्होंने कहा, हम इसी साल दिवाली पर जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर को लॉन्च करेंगे जिसके जरिए पावरफुल और अफोर्डेबल सोल्युशंस लेकर आ रहे हैं जिसमें क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-पावर्ड आईआई सर्विसेज हर जगह पर हर किसी को उपलब्ध हो सकेगा।
रिलायंस एजीएम मीटिंग को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, जियो ऐसे टूल्स और प्लेटफॉर्म डेवलप कर रही है जिसमें पूरा एआई लाइफसाइकिल (AI lifecycle) नजर आएगा जिसे जियो ब्रेन (Jio Brain) का नाम दिया गया है. उन्होंने कहा, गुजरात के जामनगर में रिलायंस गीगावट-स्केल एआई रेडी सेटर्स तैयार कर रही है जिसे कंपनी के ग्रीन एनर्जी से पावर मिलेगी।
मुकेश अंबानी ने कहा, रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है. अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है. यह आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विकसित बाजारों सहित सभी प्रमुख वैश्विक ऑपरेटरों से अधिक है।
एजीएम बैठक को संबोधित करते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि जियो फोनकॉल एआई से यूजर हर फोन कॉल में एआई की मदद ले सकेंगे. एआई सभी कॉल को खुद ही रिकॉर्ड करेगा और क्लाउड पर सेव कर देगा. उसके साथ ही वह पूरी बातचीत को ट्रांसक्राइब कर टेक्स्ट फॉर्मेट में बदल देगा।