लाइफस्टाइल

पुष्पा 2 द रूल्स फिल्म का रिलीज डेट बदली, अल्लू अर्जुन ने अपने स्टाइल में बताया रिलीज डेट, अब इस दिन होगी रिलीज

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड पुष्पा 2 द रूल फिल्म का दर्शक काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है, फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है, हालंकि कुछ समय पहले पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दिया गया था, जिसे अब बदल दिया गया है।

अर्जुन ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पुष्पा 2 द रूल्स का पोस्टर शेयर की है, अल्लू अर्जुन ने पोस्ट में लिखा है कि पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को आ रही है, अल्लू अर्जुन इस पोस्टर में मुंह में सिगार और हाथ में पिस्टल लिए खड़े दिख रहे हैं।

बता दें कि पुष्पा 2 द रूल्स पहले 6 दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी अब इस डेट को बदलकर एक दिन पहले रिलीज की जा रही है, अब फिल्म शुक्रवार की बजाय गुरूवार को रिलीज होगी, वीकेंड का पूरा फायदा इस मिलेगा।

President Draupadi Murmu Visit CG: राष्ट्रपति कल आएंगी छत्तीसगढ़, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

पुष्पा 2 द रूल्स में अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना फिल्म में लीड रोल्स में दिखेंगे, इसके साथ ही फहाद फासिल के साथ प्रियमणि, श्रीतेज और अनुसूया भारद्वाज भी अहम किरदार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म जहां से ख़त्म हुआ था पहला पार्ट वहां से फिल्म की कहानी शुरू होगी।

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking Girişpusulabet girişholiganbetBets10holiganbet girişmarsbahis giriş
close