देश - विदेश

JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा…वजह भी आई सामने, अब नीतीश संभालेंगे पार्टी की कमान

दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक समाप्त हो गई है। इस अहम बैठक में आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मीटिंग में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं।

ललन सिंह ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा, वजह भी बताई

Lalan Singh Resign: जेडीयू सांसद ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है । नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान ले सकते हैं। वहीं ललन सिंह ने इस्तीफे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की सक्रियता को लेकर मैंने यह फैसला लिया है। मुझे चुनाव की तैयारी करनी है।

केसी त्यागी ने बताई मीटिंग से जुड़ी अहम बातें

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और वित्तीय माहौल पर चर्चा होगी और अन्य राज्यों के लिए सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी।

बैठक के अंदर की तस्वीर आई सामने

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंदर के दृश्य सामने आए हैं। बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए।

नीतीश के हाथ में जाए पार्टी की कमान: शैलेंद्र कुमार

दिल्ली जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि अगर नीतीश कुमार खुद अपने हाथ में पार्टी की कमान लेते हैं तो पार्टी का विकास हो पाएगा। हम फिर और आगे बढ़ेंगे।

जेडीयू की बैठक में इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

JDU Meeting: राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडे में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव पर चर्चा होनी है। लोकसभा चुनाव में जदयू किन-किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगा, इसपर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगेगी। इसके अतिरिक्त आइएनडीआइए में जदयू की भूमिका पर भी विमर्श होगा।

जदयू को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस स्टैंड पर सख्त एतराज रहा है जसमें उन्होंने दिल्ली की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए प्रस्तावित किया।

यह भी पढ़ें : 

Bihar Niyojit Teachers: बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार का तोहफा, अब मिला राज्यकर्मी का दर्जा, कैबिनेट से लगी मुहर

TS सिंहदेव का बड़ा बयान ; बोले – मुझे हराने के लिए रचा गया था चक्रव्यूह…नहीं बन सका अभिमन्यू’, TS का इशारा किस पर?

IPS इस्तीफा : IPS अफसर आनंद मिश्रा ने दिया इस्तीफा, बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा

SBI hikes fixed deposit rates : SBI ने ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा…बढ़ा दिए FD रेट्स, अब ग्राहकों को मिलेगा बंपर रिटर्न

CGPSC NEWS – सीजीपीएससी में 242 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर तक, जानिए क्या है आवेदन का पूरा प्रोसेस

 

Back to top button
close