दुष्कर्म कर युवती को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने सरगुजा के गांधीनगर थाना पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि वे जब 13 नवंबर की शाम को काम से घर लौट रही थी. इसी दौरान युवती के रूम के पास रहने वाले बादल कुजूर ने युवती की जबरदस्ती हाथ पकड़कर पास के ही एक खाली मैदान में ले गए.जहां युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी बादल कुजूर ने दुष्कर्म किया, वहीं घटना के बारे में वो किसी को बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद से आरोपी बादल कुजूर फरार था। युवती की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए गाँधी नगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह और ऋषभ सिंह की टीम ने आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
CG NGO JOB: NGO में जॉब करने का सुनहरा अवसर, 50 हजार तक की है सैलेरी, ऐसे करें आवेदन
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 572/24 धारा 64(1), 351(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।