चुनाव

Rajya Sabha By Election 2024: 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Rajya Sabha By Election 2024: बीजेपी ने 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, बीजेपी ने रवनीत सिंह बिट्टू जो की पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे, इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।

किस राज्य से कौन है उम्मीदवार
असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को उम्मीदवार बनाया है. यहां बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद जब शपथ ग्रहण हुआ तो बिट्टू ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

Stree 2: रक्षाबंधन पर ‘Stree 2’ ने रचा इतिहास, बाहुबली-2, गदर-2, जवान की कैटेगरी में हुई शामिल

गौरतलब है कि एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजे जाने की बात कही जा रही है. राष्ट्रीय लोकमोर्चा के सूत्रों के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा 21 अगस्त को 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए की तरफ से राज्यसभा भेजने का मतलब साफ है कि उन्हें बिहार चुनाव से पूर्व साधने की कोशिश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारी तेज : राज्य चुनाव आयुक्त ने ली बैठक, संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए निर्देश
Back to top button
close