RAJIM PUNNI MELA : राजिम पुन्नी मेला का नाम फिर बदला गया, राज्यपाल ने संशोधन विधेयक को दी मंजूरी
RAJIM PUNNI MELA : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद पूर्व सरकार द्वारा रखे गए नामों को भी बदलने सिलसिला शुरू हो गया, राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलकर फिर राजिम कुम्भ रख दिया गया है, विष्णु देव सरकार द्वारा राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने को लेकर विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित किया गया था, जिसे राज्यपाल रमन डेका ने मंजूरी दे दी है।
छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम से अधिसूचना के अनुसार राजिम पुन्नी मेला का नाम अब राजिम कुम्भ के नाम से जाना जायेगा, बता दें कि जब डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तो उन्होने राजिम मेला का नाम राजिम कुम्भ रखा था, वही प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भूपेश सरकार ने राजिम कुम्भ का नाम बदलकर राजिम पुन्नी मेला रखा था, तत्कालीन संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नाम बदलने को लेकर कहा था कि राजिम पुन्नी मेला छत्तीसगढ़ की संस्कृति है।