रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव : कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कल कांग्रेस तो 25 अक्टूबर को बीजेपी दिखाएगी ताकत
रायुपर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पहला फॉर्म शुभ मुहर्त पर आज जमा कर दिया है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मौजूदगी में कल 24 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म जमा करेगी, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म जमा करेगी, इस दौरान पार्टी के बड़े नेता भी शामिल रहेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान कलेक्टर परिसर पर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पैर छूकर आशीर्वाद लिया, इस दौरान आकाश ने कहा कि बड़े काम करने से पहले बड़ों का आशीर्वाद माना जाता है शुभ।
निर्वाचन कार्य निर्धारित तिथि अधिसूचना का प्रकाशन 18.10.2024 (शुक्रवार) नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25.10.2024 (शुक्रवार) नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28.10.2024 (सोमवार) नाम वापसी की तिथि 30.10.2024 (बुधवार) मतदान की तिथि 13.11.2024 (बुधवार) मतगणना की तिथि 23.11.2024 (शनिवार) तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा 25.11.2024 (सोमवार) 6. कानून व्यवस्था हेतु सुरक्षाबालों की 5 कंपनीयां लगाई गयी हैं तथा इन्हें आवश्यकतानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ, स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेण्टर में तैनात किया जावेगा |