रायगढ़ गैंगरेप मामला : कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, 5 सदस्यीय टीम करेंगे मामले की जाँच, 4 महिला विधायक शामिल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जाँच को लेकर कांग्रेस ने जाँच समिति गठित की है, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के नेतृत्व में गठित टीम इस पूरे मामले की जाँच करेंगे।
सामूहिक दुष्कर्म मामले की जाँच को लेकर गठित टीम में लैलुंगा विधायक विद्यावती सिदार, सरायपाली विधायक चातुरी नंद , बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राणलहरे और सारंगढ़ जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार शामिल है, ये सभी सदस्य गांव का दौरा कर घटना की जानकारी लेगी और अपनी रिपोर्ट पीसीसी चीफ को देगी।
बता दें कि रायगढ़ जिले में मेला घूम कर वापस लौट रही महिला के साथ 10 लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, जिनमें से एक महिला के परिचित भी शामिल है, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही फरार आरोपियों को पुलिस तालश कर रही है।
CG-महिला से गैंगरेप: परिचित समेत 10 युवकों ने की दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार 4 आरोपी फरार
रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक में रहने वाली 27 वर्षीय महिला पिछले कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही थी, मंगलवार को वह अपने परिचित युवक के साथ मीना बाजार मेला घूमने गई थी, मेला घूम कर जब वो वापस आ रही थी, इसी दौरान एनटीपीसी लारा के पास कुछ युवकों ने रास्ता रोकते हुए महिला को पीछे से पकड़ लिया, जिसके बाद युवती के साथ गए उनके परिचित के युवक ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसके बाद युवक के साथियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया ।