छत्तीसगढ़ खबरें

आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक समेत 5 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने मस्तूरी ब्लाक के जयराम नगर आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य और संकुल समन्वयक समेत 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर आज स्कूल निरीक्षण में निकले हुए थे इसी दौरान वे जयराम नगर आत्मानंद स्कूल पहुंचे जहां प्राचार्य समेत कई शिक्षक अनुपस्थित मिले ,अव्यवस्था फैली हुई थी स्कूल परिसर में गंदगी फैला हुआ था जिसे देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए निलंबन की कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण आज मस्तूरी ब्लॉक् के जयराम नगर आत्मानंद स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे हुए थे, अचानक कलेक्टर के स्कूल पहुंचने से हड़कंप मच गया। स्कूल परिसर में गंदगी फैला हुआ था, स्कूल की व्यवस्था बिगड़ी हुई थी जिसे देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।

वही स्कूल के प्राचार्य समेत कई शिक्षक स्कूल से नदारद थे, कलेक्टर ने शिक्षकों से स्कूल की महिला प्राचार्य एम मोइत्रा और बाकी शिक्षकों के बारे में पूछा तो शिक्षकों ने बताया कि प्राचार्य आई थी , फिर कलेक्टर ने पूछा जब आई थी तो स्कूल में क्यों नहीं है और अटेंडेंस रजिस्टर में नाम क्यों नहीं है। कलेक्टर के इस प्रश्न का किसी भी शिक्षक के पास जवाब नहीं था , जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने महिला प्राचार्य एम मोइत्रा, संकुल समन्वयक समेत 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

CG राज्य युवा महोत्सव : युवा महोत्सव की तैयारियां शुरू, राजधानी में 12 से 14 जनवरी तक कला-संस्कृति के 13 विधाओं में होगी प्रतियोगिता
Back to top button
close