छत्तीसगढ़ खबरें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, तैयारी शुरू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर छतीसगढ़ आएंगी, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है, वे 25 अक्टूबर की सुबह रायपुर आएगी इस दौरान वे प्रदेश के चार शिक्षण संस्थानों के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी ।

मंत्रालय रायपुर में आज वरिष्ठ सचिवों की बैठक हुई इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सचिवों से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की छत्त्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा की।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 अक्टूबर की सुबह रायपुर पहुंचेगी, जहां रायपुर से वे भारतीय वायु सेना के हेलिकाप्टर से भिलाई आईआईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए रवाना होगी, जिसके बाद राष्ट्रपति एनआईटी रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

CG- हटाए गए कुलपति, राजभवन से अधिसूचना जारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

CG News: SP ने की बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक सस्पेंड, आदेश जारी

राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेगी, जिसके बाद 26 अक्टूबर को एम्स और ट्रिपल आईआईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी। बताया जा रहा है कि दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरखौती मुक्तांगन जाएंगी। राष्ट्रपति के छतीसगढ़ दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

 

Back to top button
close