प्रधानमंत्री आवास योजना : आवास के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू, विधायक ने पीएमएवाई 2.0 का किया गया शुभारंभ
नगर पालिका परिषद नारायणपुर में 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 (सबके लिए आवास) अंतर्गत हितग्राही सर्वेक्षण कार्य नवीन आवासों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पीएमएवाई 2.0 शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन एजी सिनेमा ऑडिटोरियम नारायणपुर में किया गया।
इस योजना का शुभारंभ केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के करकमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि रुपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, जोगेंद्र कश्यप, रोशन गोलछा, नरेंद्र मेश्राम,अभिषेक झा, पार्षद जयप्रकाश शर्मा, अनीता कोरेटी, प्रमिला प्रधान, संदीप झा, कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बिरेंद्र बहादुर पंचभाई, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष कुमार कोर्राम, उप अभियंता हिमांशु कावड़े, बसंत कुंजाम, लेखापाल रामचंद यादव, समस्त जिला अधिकारी, समन्वयक कमलेश चिमनकार, पीआईयू दिनेश साहू एवं समस्त नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे, जिन्हे योजना की जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया। माननीय जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने वाली शासन की एक महत्वपूर्ण योजना बताया। जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में योजना के प्रभाव और लाभार्थियों के जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलावों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है और सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
बीएलसी घटक अंतर्गत मोर जमीन मोर आवास अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इसके लिए नगर पालिका परिषद नारायणपुर सदैव तत्पर रहेगा।