लाइफस्टाइल

Pradeep Mishra Katha: पं प्रदीप मिश्रा सावन में सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, इस दिन से भिलाई में सजने वाला है दरबार

भिलाई । Pradeep Mishra Katha ; सावन की पवित्र महीने में और भगवन शिव के प्रिय माह कहे जाने वाले सावन में प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा भिलाई में शिव पुराण का कथा सुनाएंगे, भिलाई के जयंती स्टेडियम में प्रदीप मिश्रा का शिव पुराण कथा का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक रख गया है ।

प्रसिद्ध कथा वाचक  Pandit Pradeep Mishra भिलाई के जयंती स्टेडियम में 25 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक भगवन शिव की शिव पुराण की कथा कहेंगे, बताया जा रहा है कथा को सुनने के लिए छत्तीसगढ़ के साथ और अन्य दूसरे राज्यों के श्रद्धालु पहुंचेगें, इस दौरान भागदौड़ या किसी भी प्रकार की कोई भी श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए तैयारियां की जा रही है, बता दें कि पं प्रदीप मिश्रा इससे पहले वे दुर्ग के अमलेश्वर में कथा कहने के लिए आये थे ।

नीचे देखें रुट पार्किंग

1- रायपुर, चरोदा एवं भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन चालक

Diabetes Risk: ये छोटी सी आदतें अभी से सुधार ले नहीं तो हो सकता है डायबिटीज, रिसर्च में हुआ खुलसा

रूट :- टाटीबंध ➡️ कुम्हारी ➡️पावर हाउस चौक ➡️ पावर हाउस अण्डर ब्रिज ➡️ मूर्गा चौक ➡️बेरोजगार तिराहा (परिवार चौक) ➡️सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग)➡️कथा स्थल (पैदल )

Also Read – Bilaspur-रेस्ट हाउस में जुआः महिला एसडीओपी ने मारा रेड, कांग्रेस नेताओं समेत 22 रसूखदार पुलिस के हत्थे चढ़े, 7 कारें जब्त
2- बेमेतरा, धमधा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक

रूट :- धमधा➡️ धमधा नाका ओवर ब्रिज ➡️ग्रीन चौक ➡️ राजेन्द्र पार्क➡️ वाय सेप ब्रिज ➡️सेक्टर 9 चौक ➡️ग्लोब चौक सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग)➡️कथा स्थल (पैदल )

3- राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक –

रूट :- राजनांदगाव/बालोद➡️ पुलगांव चौक ➡️जेल तिराहा ➡️डीपीएस चौक➡️ भिलाई निवास कटिंग➡️हेलीपेड ग्राउण्ड/फुटबाल ग्राउण्ड (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल)

Diabetes Risk: ये छोटी सी आदतें अभी से सुधार ले नहीं तो हो सकता है डायबिटीज, रिसर्च में हुआ खुलसा

4- धमतरी, पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक :-

रूट: धमतरी/पाटन ➡️ उतई ➡उतई तिराहा ➡️डीपीएस चौक➡️ भिलाई निवास कटिंग➡️हेलीपेड ग्राउण्ड/फुटबाल ग्राउण्ड (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल)

? व्हीआईपी पास वाले वाहन अपने वाहन बेरोजगार तिराहा से प्रवेश कर अपने वाहन शहीद पार्क के सामने पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे

? उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक तक किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

? जयंती स्टेडियम कटिंग फारेस्ट एवेन्यू मार्ग से कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आना जाना प्रतिबंधित रहेगा।

? अपील- श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु कथा स्थल जयंती स्टेडियम आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गाे का उपयोग करें।

Diabetes Risk: ये छोटी सी आदतें अभी से सुधार ले नहीं तो हो सकता है डायबिटीज, रिसर्च में हुआ खुलसा

? नोट – शिवमहापुराण कथा के दौरान इस सम्पूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा!

Back to top button
close