छत्तीसगढ़ खबरें
POLICE TRANSFER: तीन थानों के बदले गए थाना प्रभारी, ASP ने जारी की आदेश, देखें लिस्ट
प्रशासनिक दृष्टिकोण से रायपुर एएसपी संतोष सिंह ने तीन निरीक्षकों को आदेश जारी करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। एएसपी ने रविंद्र कुमार यादव को यातायात से हटाकर सरस्वती नगर थाना प्रभारी बनाया है, वहीं हरीश कुमार को यातायात में भेजा गया है वे पहले माना थाना में पदस्थ थे, जबकि कमलेश कुमार देवांगन को थाना खमतराई से तबादला करते हुए थाना पंडरी की थाना प्रभारी बनाया है।