छत्तीसगढ़ खबरें

एमिगोस व तंत्रा बार में पुलिस की रेड…सोशल मीडिया में महिलाओं की अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप…लड़कियों की शिकायत पर की गई कार्रवाई, पुलिस ने बार प्रबंधन को दी चेतावनी

बिलासपुर के तंत्रा और ओमिगोज बार में पुलिस ने छापामार है, इस दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामाग्री जब्‍त किए है, पुलिस ने दोनों बार संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज की है, पुलिस को शिकायत मिली थी की बार ने सोशल मीडिया पर लड़कियों को फ्री ड्रिंक का ऑफर देने के लिए अश्लील विज्ञापन पोस्ट किया गया था, इस पोस्ट में लड़कियों और महिलाओं के लिए हरेक बुधवार की रात 8 बजे से फ्री अनलिमिटेड शॉट का ऑफर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस के पास कुछ लड़कियों ने शिकायत की थी की तंत्रा और ओमिगोज बार लड़कियों को शराब के प्रति आकर्षित करने सोशल मीडिया पर लड़कियों को फ्री ड्रिंक का ऑफर देने के लिए अश्लील विज्ञापन पोस्ट किया गया था, जिसमें डेडीकेटेड नाइट फॉर वोमेंस जैसे शब्द भी लिखें थे।

विज्ञापन में दुल्हन की तरह सजी महिला का फोटो बनाकर पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा गया था द मिड वीक मैडनेस एडिशन इसके साथ ही विज्ञापन में नीचे की लाइन है- ए डेडिकेटेड नाइट फ़ॉर लेडीज, जैसे शब्द लिखे गए थे, इस पर बिलासपुर की कुछ युवतियों ने आपत्ति जताते हुए इस विज्ञापन की शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बार के संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

बार की विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिलासपुर के महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया था, इस विज्ञापन को बिलासपुर की संस्कृति के खिलाफ बताते हुए इसक विरोध किया गया था, सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस तरह की विज्ञापन से लड़कियों में शराब के प्रति लत बढ़ जाएगी, लड़कों के साथ लड़कियों को बीच शराब के दलदल में फसाया जा रहा है, ये आने वाले पीढ़ी को बर्बाद कर देगी।

बिलासपुर एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के नेतृत्व में तारबाहर टीआई गोपाल सतपथी,सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या सब इंस्पेक्टर श्रवण टंडन की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए तंत्रा एवं एमिगोस बार में रेड कार्यवाही की गई।

रेड के दौरान पुलिस को बार से महिलाओ से संबधित आपत्तिजनक पोस्ट व अन्य सामग्री जप्त की गई है, इसके साथ ही पुलिस ने इस तरह की कार्य दोबारा नहीं किये जाने की बार प्रबंधन को चेतावनी दी है।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelcasibom girişCasibomholiganbet
close