छत्तीसगढ़ खबरें

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों के शव किए बरामद, सीएम साय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, घायल जवान से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा

दंतेवाड़ा में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया जिसमें 31 नक्सलियों के शव बरामद किये गए, पुलिस मुठभेड़ इलाके की सर्चिंग कर रही है, अभी और नक्सलियों के शव बरामद किये जा सकते है, बताया जा रहा कि कल हुई मुठभेड़ में पांच राज्यों के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर कमलेश उर्फ आरके और नीति उर्फ उर्मिला के भी मारे जाने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक कल शुक्रवार को दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों की सीमा पर नक्सल अभियान के तहत डीआरजी दंतेवाड़ा/नारायणपुर और एसटीएफ के पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किया गया है, अभी इलाके में और सर्चिंग की जा रही है, बताया जा रहा है की कल शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर कमलेश उर्फ आरके और नीति उर्फ उर्मिला के भी मारे जाने की खबर है।

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 31 शव बरामद किये जाने के साथ ही एलएमजी, एके 47, एसएलआर, इंसास के साथ 303 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

CG – अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता का आयोजन, ओलंपिक विजेता मनु भाकर समापन समारोह में होंगी शामिल

सीएम साय ने बुलाई थी हाई लेवल मीटिंग
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद सीएम विष्णु देव साय ने शुक्रवार देर रात हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी, इस बैठक में डीजीपी एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएम साय को मुठभेड़ के जानकारी दी।

वहीं बैठक में मुख्यमंत्री साय ने जवानों के साहस की सराहना करते हुए पुलिसबल के जवानों को मिली सफलता के लिए बधाई दी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षाबलों के हौसले और अदम्य साहस को मैं नमन करता हूं।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की घायल जवान से मुलाकात
नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल डीआरजी के जवान रामचंद्र यादव से मिलने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा देर रात राजधानी रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने घायल जवान से उनका हालचाल जाना। उप मुख्यमंत्री ने घायल जवान से घटना की जानकारी भी ली।

Back to top button
close