छत्तीसगढ़ खबरें

लोहारीडीह हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : 4 लोगों ने मिलकर किया था कचरू साहू की हत्या, आत्महत्या बताने शव को लटका दिया था पेड़ पर

लोहारीडीह हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू ने आत्महत्या नहीं किया था, बल्कि 4 लोगों ने उसकी हत्या करके पेड़ पर लाश को लटका दिया, इनमें एक अग्निकांड में मारे गए रघुनाथ साहू का बेटा और एक शिवप्रसाद के करीबी दोस्त समेत 4 लोगों ने मिलकर हत्या किया था।

मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी बालाघाट राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई थी, एसपी ने बताया कि शिवप्रसाद साहू लोहारीडीह में साहू समाज का सर्कल अध्यक्ष था, इस दौरान शिवप्रसाद ने आरोपी दिनेश और रोमन साहू के परिवार को समाज से बाहर कर दिया था, जब दोबारा दिनेश की परिवार समाज में शामिल होना चाहा तो शिवप्रसाद के चलते शामिल नहीं हो पाया था।

आरोपी दिनेश ने बताया कि शिवप्रसाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था, और जब उनकी माँ सरपंच थी तो उसे शिवप्रसाद ने सरपंची से हटवा दिया था, इसके बाद उनके पिता रघुनाथ साहू पर उनके पत्नी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, आरोपी ने बताया कि शिवप्रसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पिता को जान से मारने की प्रयास किया गया था।

CG बड़ा सड़क हादसा : जवानों से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 15 जवान घायल, 3 गंभीर, पुलिस कर रही जांच

CG अस्पताल में मुर्गा पार्टी, मरीज बेड के बगल में बनाया मुर्गा, डॉक्टर-कर्मचारी ले रहे थे चिकन के मजे, किसी ने वीडियो कर दिया वायरल, देखें वीडियो

वहीं रोमन साहू ने पुलिस को बताया कि शिवप्रसाद ने भी उनको काफी ज्यादा परेशान किया था, उसके खेत को जानवरों से चरवा दिया गया था साथ ही खेत में बनी घर को आग लगा दिया गया था, जिसके बाद रोमन और दिनेश ने शिवप्रसाद की हत्या का प्लान बनाया।

आरोपी काफी समय से शिवप्रसाद की हत्या का प्लान बना रहे थे,आरोपियों को पता था कि शिवप्रसाद दमोह आता जाता है, फिर दमोह में ही उसे मारने के प्लान बनाया गया, शिवप्रसाद को मारने से पहले रेकी की गई, आरोपियों को लगा था की अगर शिवप्रसाद को मध्यप्रदेश के सीमा के भीतर मारेंगे तो दूसरे राज्य की पुलिस ज्यादा गंभीरता से नहीं लेंगे, और मामले को आत्महत्या बता आकर रफा दफा कर दिया जायेगा।

CG भर्ती: सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी,12 दिसम्बर को होगी सेना भर्ती रैली, इन डॉक्युमनेट्स का होना है जरुरी

पूरी प्लान के साथ शिवप्रसाद की हत्या करके उनके शव को पेड़ पर लटका दिया गया था, जिससे देखने वाले को लगे की मामला आत्महत्या की है।

Back to top button
close