जहरीली शराब ने ली अब तक 34 लोगों की जान, 60 की हालत बेहद नाजुक…मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई है। जहरीली शराब पीने से 34 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएम ने जहरीली शराब बनाने के लिए मेथनॉल उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.इस मामले में शराब विक्रेता के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था.
तमिलनाडु के कल्लकुरिची के करुणापुरम इलाके में गुरुवार को अवैध देशी शराब पीने से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के उत्तरी जिले में हुई इस त्रासदी के बाद 100 अन्य लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताते हुए मद्रास उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी गोकुलदास के नेतृत्व में एक सदस्यीय जांच आयोग गठित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जहरीली शराब की बिक्री करने के आरोप में चार लोगों को अरेस्ट किया गया है
नौ पुलिसकर्मी निलंबित
सरकार ने घटना के बाद कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर दिया, जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया। नौ अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है, जिनमें कल्लाकुरिचि जिले की मद्यनिषेध शाखा के भी पुलिसकर्मी शामिल हैं। विपक्ष के नेता इडापड्डी के पलानीस्वामी ने स्थानीय समाचारों का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा कि अवैध शराब पीने के बाद करीब 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ जब से द्रमुक सरकार सत्ता में आयी है तब से अवैध शराब से मौतें हो रही हैं। मैं विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाता रहा हूं और कार्रवाई की मांग करता रहा हूं।’’
सीएम एमके स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है। मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी गोकुलदास सहित एक सदस्यीय आयोग की घोषणा की गई, रिपोर्ट 3 महीने के भीतर सौंपी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक निरीक्षण के बाद जहरीली शराब त्रासदी पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने जहरीली शराब बनाने के लिए मेथनॉल उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.