देश - विदेश

PM Vidyalaxmi Scheme: छात्रों को पढाई के लिए मिलेगा 10 लाख का एजुकेशन लोन, मोदी कैबिनेट में मिली मंजूरी

केंद्र सरकार की आज बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को भी मंजूरी दी है, इस योजना के तहत अब कम आय वाले परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार 10 लाख तक की लोन देगा 3 प्रतिशत पर देगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना से हर साल 1 लाख छात्रों को ऋण प्रदान किया जायेगा।

केंद्रीय मंत्री ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो बच्चे आर्थिक दिक्क्तों की वजह से पढ़ाई छोड़ देते है ऐसे बच्चों को इस योजना के तहत पढाई करने में आसानी होगी। छात्रों को बिना किसी जमानत और किसी गारंटी के एजुकेशन लोन दिया जाएगा। जिनकी वार्षिक आय 8 लाख से कम है ऐसे परिवारों को 10 लाख तक की लोन 3 प्रतिशत ब्याज में दी जाएगी।

इस योजना की फायदा लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया सरल होगी छात्रों के अनुकूल होगी और पूरी तरह से डिजिटल होगी। इस योजना के तहत 7.5 लाख रुपये तक की लोन राशि पर भारत सरकार द्वारा 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी।

 

Cm Health Issue: CM की बिगड़ी तबीयत, जांच के लिए घर पहुंची डॉक्टरों की टीम

 

 

Back to top button
close