देश - विदेश

PM Modi Ukraine : कीव पहुंचे पीएम मोदी, भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ जोरदार स्वागत, थोड़ी देर में राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी मुलाकात

PM Modi Ukraine : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर हैं, वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे हैं, वह लगभग दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे. वह यहां सात घंटे तक रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी. इससे पहले उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरे में पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।

Amit Shah In Chhattisgarh: अमित शाह आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, दो दिनों तक करेंगे मैराथन बैठक, दूसरे राज्यों के सीएस डीजीपी भी होंगे शामिल

पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे, उसके बाद जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा सात घंटे का होगा।

यूक्रेन नेशनल म्यूजियम का दौरा करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान यूक्रेन नेशनल म्यूजियम का दौरा भी करेंगे. इस म्यूजियम में 20वीं और 21वीं सदी के सबसे बड़े सैन्य संघर्षों के दस्तावेज और कलाकृतियां हैं. यह संग्रहालय आजादी और सांस्कृतिक पहचान से जुड़े यूक्रेन के लोगों के साहसिक संघर्ष को बयां करता है ।

यूक्रेन पहुंचने वाले पहले PM बने नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे हैं ।

CG Gang Rape Case: दुकान सामान लेने गई नाबालिग के साथ गैंगरेप, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close